वो लड़की जिसने कभी हार नही मानी
- hashtagkalakar
- Jul 29, 2024
- 1 min read
By Yakshita Gawan
"जिंदगी की हर मुसीबत को,
उस लड़की ने गले लगाया है
हर परिस्थिति को स्वीकार कर,
उसने खुद को अपनाया है...
दिल में बसी है उसके,
हिम्मत की चमक
जीवन के हर मोड़ पर,
उसने गिरकर भी खुद को उठाया है...
हर मुश्किल का वो हंसकर सामना करती है,
जीवन के हर रंगों में वो
खुद को बड़ी खूबसूरती से रंगती है...
हर सफर में वो
अपने आप को ढूंढती है ,
और खुद से ही अपने
हर सवाल का जवाब पाती है...
हर दर्द को वो अकेले ही सह लेती है
अपनी हिम्मत और हौंसले से
खुद को फिर से संभाल लेती है...
हार नहीं मानती , ये वो लड़की है
जिसके अंदर हर वक्त बस
हिम्मत की आग जलती है...
लोग कभी समझ ही नही पाए
उसके मासूम से जज्बातो को,
कभी देख ही नहीं पाए वो
उसकी शोर भरी दुनिया के सन्नाटो को,
फिर भी दुनिया की भीड़ में
वो अकेली खड़ी है...
खुद गिरकर भी उसने ,
सबका हाथ थामा है
क्योंकि उसने दिल से,
सबको अपना माना है...
पर कई बार उसको उसके
अपनो ने ही ठुकराया है,
पर फिर भी सबने उसे
अपनी तकलीफों में साथ पाया है...
हां , ये वो लड़की है
जिसने जिंदगी की हर मुसीबत को
अपने गले से लगाया है...
By Yakshita Gawan