By Kavita Batra
वो चाय की प्याली सी, हमारी मुलाकात ,
चाय की चुस्की सा सुकून , की हमारी मुलाकात।
वो अदरक और काली मिर्च सी ,
हमारी बातों की मुलाकात,
वो इलाइची से मुकम्मल जज़्बात ,
की हमारी मुलाकात।
वो चाय की पत्ती से जिन्दगी के तजुर्बे,
की बातों की हमारी मुलाकात,
वो दूध का घुलना, कुछ खुशनुमा सा अह्सास , की हमारी मुलाकात।
वो शक्कर से घुली, हमारी पुरानी सी को, नई सी आरम्भ करते हुए, की हमारी मुलाकात।
वो चाय की प्याली सी हमारी मुलाकात ।
By Kavita Batra
Comentários