By Mahek Prasoon Swarup
उसने बस सपने दिखाए,
तुमने उन्हें साथ जीया ।
उसने बस कहा साथ देगा,
तुमने वाकई दिया ।।
उसने बस वादे किए,
तुमने सारे निभाए ।
उसने बस आसू दिए,
तुमने सभी अपने अंदर समाए ।।
उसने बस हाथ थामा,
तुमने कभी छोड़ा ही नहीं ।
उसने बस मुझे गलत ठहराया,
तुमने हमेशा मुझे समझा सही ।।
उसने तो बस रिश्ता बनाया,
और तुमने मुझे हर तरह अपनाया ।
उसने तो अकेला छोड़ दिया,
हमेशा मेरे साथ होता है तुम्हारा साया ।।
उसने कहा हमेशा साथ देगा,
तुमने कहा साथ छोड़ना नहीं ।
उसने किया रिश्ता खत्म,
तुम मगर तोड़ना नहीं ।।
उसने छोड़ मुझे दुनिया का साथ दिया,
तुम तो मुझे अपनी दुनिया ले चले ।
उसने रोने पर बस मुझे धुत्कारा,
तुमने एक झटके में लगा लिया गले ।।
वो पास होके भी दूर था,
तुम दूर होके भी पास ।
लगता था वही सब कुछ है,
मगर तुम मिले तो हुआ अलग एहसास।।
By Mahek Prasoon Swarup
Great talent at young age.
Great talent at young age.
Awesome
Outstanding.
Beautiful and