By Aayushi Khandelwal
चट्टानों सी मंजिल को हर
पाकर देखा बस एक पत्थर
कश्ती लेकर पास से गुजरा
हर पत्थर खुदरा गहरा था
वो चमकीली चट्टान हैं कहाँ
ये पत्थर मिथ्या कह रहा था
मैं मन से कितना बहरा था।
ये तारा मेरे हाथ में जो है
दूर ही से दिखता रोशन क्यों हैं
जो पाने की चाह में दौडू फिरू
वो इंतजार में मेरे ठहरा था
आंखें मूंद सोचता गुलाब
और बाग ही में मैं रह रहा था
मैं मन से कितना बहरा था।
मन दर्पण परमार्थ वही है
क्या हे केशव बस बात यही है
भ्रम के धर्म में उलझा था और
संग अधर्म के बह रहा था
अंधे कुल की लाज के खातिर
हरण द्रोपद चीर का सह रहा था
मैं मन से कितना बहरा था।
जिसे चाहते सब वहाँ रहता मैं
आसमां को घर था कहता में
तारा तारा करती दुनिया
में धरती धरती कह रहा था
फिर छूटा आसमां टूटा तारा
हुआ धरती पे गड्ढा गहरा था
मैं मन से कितना बहरा था।
मन को तन से जुदा रखता हूं
बस खुद खुद में खुदा करता हूं
उसने भेजा मुझे जुड़ने को सब से
मैं अपने तक सीमित रह रहा था
भर न पाऊं चाहकर भी अब मैं
हुआ रिश्तों में अंतर गहरा था
मैं मन से कितना बहरा था।
मुझ पर मेरा ही बस पहरा था
मैं मन से कितना बहरा था।
By Aayushi Khandelwal
Comments