top of page

मेरी मम्मी

Updated: Jun 12, 2023

By Mansi Gupta



दुनिया का सबसे खास तोहफा हो तुम माँ,

मेरी जिंदगी सही जीने का सलीका हो तुम माँ |

तुम्हारा खुश हो ना मुझे खुश कर देता है,

तुम्हारा मेरे साथ घंटों बतियाना,

मुझे खास बनाता है |

तुम्हारा मुझे यू प्यार करना,

मुझे दुनिया का सबसे लकी इंसान,

महसूस कराता है |

तुम्हारा मुझ पर विश्वास करना,

मुझे मजबूत बनाता है |




तुम्हारा मेरी गलतियों को नजरअंदाज करना,

मुझे तुम्हारे प्यार का एहसास दिलाता है |

तुम्हारा मुझे आग्रह करना,

मुझे तुम्हारी चिंता दिखता है |

तुम्हारा मुझे पापा से हर चीज की परमिशन दिलाना,

हमारा रिश्ता मजबूत है यह बताता है |

माँ

तुम्हारामेरीजिंदगीमेंहोनाहीमुझेजीनासिखाताहै |


By Mansi Gupta




Recent Posts

See All
  • Grey Twitter Icon
  • Grey LinkedIn Icon
  • Grey Facebook Icon

© 2024 by Hashtag Kalakar

bottom of page