मुख़्तलिफ़ दुनिया
- hashtagkalakar
- Dec 24, 2023
- 1 min read
By Banarasi
मुख़्तलिफ़ तहज़ीब में मुख़्तलिफ़ लोग
मुख़्तलिफ़ मज़हब के मुख़्तलिफ़ ढोंग
इत्तेफाक रखते मुख़्तलिफ़ समाज से
मुख़्तलिफ़ सोच से मुख़ालिफ़त करते लोग
सबके मुख़्तलिफ़ तालीम से
तामीर हुए मुख़्तलिफ़ रोग
मुख़्तलिफ़ रोग को जुबान बना
मुख़्तलिफ़ जिंदगी में रंग भरते लोग
रहम हुआ मुख़्तलिफ़ इस जिदंगी से
मुख़्तलिफ़ इलाज़ में दुआ अपनाते लोग
मुख़्तलिफ़ जज़्बात का
गैर मुख़्तलिफ़ हो रहा मनोयोग
मुख़्तलिफ़ होकर भी रखते आत्मीयता
मुख़्तलिफ़ वक्त में मुख़्तलिफ़ लोग
दशा मुख़्तलिफ़ दिशा मुख्तलिफ
फिर भी दिल ढूंढे मुख़्तलिफ़ सहयोग
मुख़्तलिफ़ किस्से मुख़्तलिफ़ वादे
मुख़ालिफ़त पनाह देखते मुख़्तलिफ़ लोग
शाम हुई मुख़्तलिफ़ सवेरे हुए मुख़्तलिफ़
मुख़्तलिफ़ मिजाज़ को दर्शाते मुख़्तलिफ़ प्रयोग
मुख़्तलिफ़ चेहरे मिलते मुख़्तलिफ़ दिन
मुख़्तलिफ़ आईने के मुख़्तलिफ़ संजोग
गिरा स्याही मुतग़ाइर कोरे कागजों पर
मुनफ़रिद बनारसी करता ख्यालों का योग।।
By Banarasi