By Seema CK
शब्द तो सब पढ़ेंगे,
लेकिन तुम इनका भाव समझना,
इनमें छुपे मेरे जज़्बात पढ़ना,
सही समझ या ना समझ लेकिन मेरे आँसुओं को गलत मत समझना,
झूठ ही सही पर एक बार ये कहदे कि तू साथ है मेरे,
फिर मेरे लिए सब कुछ सहन करना शायद थोड़ा आसान हो जाएगा,
वरना तो पूरी ज़िंदगी का सफ़र तेरे बिना अकेले काटना मुश्किल ही हो जाएगा,
हो सके तो मेरी गलतियों के लिए मुझे माफ़ कर देना,
इस जन्म में ना सही पर अगले जन्म में तो मेरा हाथ थाम लेना,
मैं इस जन्म में अपना प्यार इतनी शिद्दत से निभाके जाऊंगी,
कि अगले जन्म के लिए भगवान से तुझे मेरी क़िस्मत में अभी लिखवाके जाऊंगी,
पूरी ज़िंदगी तेरे इंतज़ार में मेरा अकेले रहना व्यर्थ नहीं जाएगा,
भगवान का अंश हैं हम तो उसको जरूर तरस आएगा,
हो सकता है अगले जन्म में भी ना हो पर किसी जन्म में तो वो अपना शाश्वत मिलन करवाएगा,
हर जन्म में मुझे सिर्फ़ उसी जन्म का इंतज़ार रहेगा,
हर जन्म में मेरी आत्मा पर सिर्फ़ तेरा अधिकार रहेगा,
तेरी मेरी आत्मा का परमांश सदैव एक रहेगा !!
By Seema CK
So much nice and
Too emotional
So true feelins
Right 💯💯💯💯💯💯💯
⭐⭐⭐💯💯💯💯💫💫✨✨✨✨