- hashtagkalakar
ना जाने वो दिन कहा चले गए हैं
Updated: Sep 13
By Vidhi Krupal Shah
ना जाने वो दिन कहा चले गए हैं
ना जाने वो दिन कहा चले गए हैं
जहा हर छोटी खुशी भी बड़ी लगती थी ।
ना जाने वो दिन कहा चले गए हैं
जहा प्यार का दिखावा ना होके सच्चा प्यार था ।
ना जाने वो दिन कहा चले गए हैं
जहा हर छोटी सी चीज भी खुशी देती थी ।
ना जाने वो दिन कहा चले गए हैं
जहा सिर्फ बेफिक्र के पल जी रहे थे ।
ना जाने वो दिन कहा चले गए हैं
जहा ना किसीसे कोई गिला शिकवा था ।
ना जाने वो दिन कहा चले गए हैं
जहा किसी के राय की कोई परवाह ना थी ।
ना जाने वो दिन कहा चले गए हैं
जहा मुस्कुराहट भी दिल से और मासूम थी ।
By Vidhi Krupal Shah