नमामि गंगे
- hashtagkalakar
- Dec 20, 2023
- 1 min read
Updated: Dec 21, 2023
By Geetanjali Mehra
जिसको धरती पे बुलाया भागीरथ की तपस्या ने
जिसको जटाओं में समाया शिव की प्रतिभा ने
जिसके वेग ने कम्पाया धरती और आकाश को
जिसके प्रकटय ने रोशन किया धरती के प्रकाश को
वो गंगा, कैसे मैली हो गई?
हां....कैसे मैली हो गई?
इठलाती और लहराती आई, थी पावन और पवित्र
लोग कहते हैं इसके जल से धुल जाते हैं चरित्र
वो गंगा, खुद, कैसे मैली हो गई?
हां....कैसे मैली हो गई?
बिन सोचे बिन समझे सब आगे बढ़ते रहे
कुछ प्रगति कुछ धर्म के नाम, दुशित करते रहे
चढ़ गई बली ये अविरल धारा,
आज मिल के हर दिल ने पुकारा
देखो गंगा मैली हो गई--- हां गंगा मैली हो गई I
समय आ गया जब जागृति ही उपाय है
गंगा के उपकार चुकाने का यही नया अध्याय है
यही उस पावन अविरल का आखिरी न्याय है
नमामि गंगे, नमामि गंगे, हर हर गंगे, हर हर गंगे I
By Geetanjali Mehra