By Abhishek Sharma
आस पास तुम अपने
दोस्त हजार कर लेना
जो इज्जत, भरोसा और साथ की जरूरत पड़े
तुम मुझे याद कर लेना
उनसे बाते हजार कर लेना
कर लेना तारीफ उनकी
हंसी मजाक भी कर लेना
जो बांटना हो कोई गम , हो जाओ उदास तुम
तो याद मुझे कर लेना
जो मनानी हो कोई खुशी
उन सब को साथ कर लेना
खुशियों से मेरा नाता नहीं
तुम दुःख में याद कर लेना
विपदा जब एक दिन आएगी
दुनिया छोड़ के भाग जाएगी
मैं हाथ थामने आऊंगा ,मैं आऊंगा साथ निभाने
तुम बिना संकोच और सोचे अपना हाथ आगे कर लेना
दिखावे के तुम दोस्त हजार कर लेना
जो जरूरत हो सच्चे मित्र की, तोह याद मुझे कर लेना |
By Abhishek Sharma
Osm 👍🏻