By Akash Tiwari
देखते देखते ये कहाँ आ गये हम
दूर तुमसे या और पास आ गये हम
कल तक जो तुम हाथो में हाथ ले कर चलते थे
आज अचानक हाथ छोड़ किसी और के साथ चल रहे थे
समय बिता और बीत रहे साल थे
पर हम वही खड़े अपनी तन्हाई के साथ थे
मेरे हकीकत में जो मेरे साथ थे
अब वो मेरे सपनो में भी अनजान थे
देखते देखते दुनियां बढ़ चुकी थी
देखते देखते तुम मुझसे बहुत दूर जा चुकी थी
By Akash Tiwari
Comments