By Vipul Goyal
ज़िन्दगी का मतलब है एक सफ़र,
सपनों की राहों में भटकता जाता हूँ।
रंग बदलते चेहरों को देखता हूँ,
कहानियों के सिलसिलों में खो जाता हूँ।
हर एक मोड़ पर हसरतों से सजता हूँ,
आज की खुशियां, कल के ग़मों में डूबता हूँ।
रात के अरमानों से चाँदनी जलाता हूँ,
ख़्वाबों के परदे में सपने सजाता हूँ।
धुआं बन के राखों की राहों में चलता हूँ,
आँधियों के रुख से हर हसीं बहकाता हूँ।
मुद्दतों से बेचैनी से सरकता हूँ,
मोहब्बत के सफरों में निगाहें भरता हूँ।
कभी खेलती हैं ज़िन्दगी मेरे साथ,
कभी रुलाती हैं, सपनों को बिखेर के चलता हूँ।
हर सुबह की ओर आँखों को खोलता हूँ,
यादों के सहर में एक नया दिन जा गुज़रता हूँ।
रास्तों पे मिलते हैं रंग बदलते इनसान,
हर संघर्ष, एक कहानी ज़िन्दगी की सुनता हूँ।
By Vipul Goyal
Comments