जीवन के दस आयाम: मानव कल्याण का उद्घोष
- Hashtag Kalakar
- Aug 11
- 2 min read
By Preetika Gupta
जीवन एक यात्रा, न कोई साधारण राह,
दस आयामों से बुनी, हर कदम पर है चाह।
मानव कल्याण का यही, है सच्चा आधार,
समाज को मिले दिशा, मिटे हर अंधकार।
१. आध्यात्मिक ज्योति
आत्मा की गहरायी में, ढूंढो तुम प्रकाश,
शांत मन, शुद्ध कर्म, यही सच्चा विश्वास।
अंतर की चेतना से, जुड़ो हर पल तुम,
जीवन को मिले अर्थ, मिटे मन का भ्रम।
२. कायिक बल
काया है मंदिर तुम्हारा, स्वस्थ रखना विधान,
नित योग, पुष्ट भोजन, ये तुम्हारा अभियान।
तन में जब शक्ति हो, मन में हो उमंग,
हर बाधा पार हो, जीवन रहे तरंग।
३. बौद्धिक विकास
ज्ञान की पिपासा हो, सीखो हर पल नया,
विचारों की गहराई में, ढूंढो सत्य का ब्याह।
बुद्धि की तीक्ष्णता से, उज्ज्वल हो पथ,
समाज को राह दिखाओ, बने नया रथ।
४. भावनात्मक सुख
भावों का संतुलन ही, जीवन का सार है,
क्रोध, भय, ईर्ष्या का, न कोई भार है।
स्नेह, करुणा, आनंद से भरो अपना मन,
संबंधों में मिठास हो, खिला रहे उपवन।
५. संबंध मधुरता
रिश्तों की डोर ये, नाजुक है बहुत,
विश्वास और सम्मान से, बाँधो हर सुत।
प्रेम और समझ से, निभाओ हर प्रीत,
जीवन की हर डगर पे, बजे सुख का गीत।
६. सामाजिक सहभागिता
समाज का हिस्सा हो, कर्तव्य तुम्हारी जान,
सेवा का भाव रख, करो सबका सम्मान।
मिलकर चलो सब संग, बढ़ाओ तुम हाथ,
एकता की शक्ति से, बने नया प्रभात।
७. पर्यावरण संरक्षण
धरती है माँ तुम्हारी, इसका करो सम्मान,
प्रकृति से जुड़ाव रख, ये तुम्हारा अभिमान।
स्वच्छ हवा, निर्मल जल, जीवन का आधार,
आने वाली पीढ़ी को, देना ये उपहार।
८. रचनात्मकता
कल्पना की उड़ान से, नए सपने बुन,
कला और हुनर से, जीवन को चुन।
रचनात्मकता से ही, निखरे ये जहां,
प्रेरणा का स्रोत बनो, फैलो हर दिशा।
९. व्यावसायिक संतोष
कर्म में निष्ठा हो, मिले तुम्हें संतोष,
अपने कार्य से ही, मिटे हर अफसोस।
ईमानदारी से कमाओ, करो सबका भला,
जीवन में सफलता मिले, मिले हर कला।
१०. वित्तीय सुरक्षा
धन का प्रबंधन हो, भविष्य का ध्यान,
सही निवेश से मिले, तुम्हें सम्मान।
चिंता मुक्त जीवन हो, मिले तुम्हें शांति,
आर्थिक सुदृढ़ता से, बढ़े मन की कांति।
ये दस आयाम हैं, जीवन के आधार,
इन्हें अपनाओगे तुम, मिटेगा अंधकार।
समाज को संदेश दो, हर मानव को जगाओ,
कल्याण का पथ यही है, इसे अपनाओ!
By Preetika Gupta

Comments