जिंदगी कभी तुफान कभी हसी
- hashtagkalakar
- Jul 26, 2023
- 1 min read
By Kaustubh Rajendra Dherge
बवंडर के बिना बारिश नहीं होती, बवंडर के बिना बारिश नहीं होती,
उदास मत हो मेरे दोस्त, तुफानों के बिना जिंदगी नहीं होती
एक अकेला तु ही नहीं है इस राह पर, सब अपनी राह ढुंढ रहे है,
एक अकेला तु ही नहीं है इस राह पर, सब अपनी राह ढुंढ रहे है,
कोई मंजिल पा रहा है, तो कोई सबक सीख रहा है
आज दिन हारा है, कल हफ्ते हारेगा,
आज दिन हारा है, कल हफ्ते हारेगा,
लेकिन आने वाला भविष्य तेरा रहेगा
कुछ बात अगर दिल मे रह गयी हो तो, बताकर बोझ हलका कर दे,
कुछ बात अगर दिल मे रह गयी हो तो, बताकर बोझ हलका कर दे,
जिंदगी बहोत अच्छी है ए मेरे दोस्त, उसे खुलके जिकर हसी की मिठास भरदे....
By Kaustubh Rajendra Dherge