कुछ बात तो थी उन रातों में
- hashtagkalakar
- Jan 5, 2024
- 1 min read
By Nandan Kumar
कुछ बात तो थी उन रातों में,
जिस रात में हमसे बातें थी
कुछ अर्थ तो थी उन बातों में,
जो बात हमारी बाकी थी
जिस रात तुम्हारी बात हुई,
वो रात हमारे साथ हुई
कुछ बातें रातों में थी
कुछ बातें बरसात में थी
कुछ बात जो तुमने कह दी थी,
कुछ बात जो हमने सुन ली थी
तुमने जो चाहा कह डाला,
पर मेरी बात अधूरी थी
उस रात हमारी बात हुई,
जो बात कभी न पूरी थी
उन बातों का अब क्या मतलब
जो बातें जुम्मे-ए-रात को थी
By Nandan Kumar
अद्भुत 👍
Kya baat hai🙏🏻
Good
काफी सुंदर