- hashtagkalakar
उसकी यादें
By Himanshu Angad Rai
उसकी यादें मेरे ज़हन में रक्स कर रही हैं,
एक एक कर जुदा मुझसे हर शक्स कर रही हैं।
मैं भी देखुं मुसलसल कितना वक्त है हयाती में,
साँसें छोटी परेशानियाँ बडी, ये जिंदगी मुझे कमबख्त कर रही है।।
By Himanshu Angad Rai