top of page

उम्मीद

By Vikas Kumar Lodhi


गम इस बात का नहीं कि, दिल लगा बैठे किसी से।

तकलीफ़ तो तब हुई, जब उम्मीद भी लगा बैठे उसी से।


खुश तो तब थे, जब अपनी सारी खुशियां लूटा रहे थे किसी पर,

दुखी तो तब हुए, जब दुख में खुशियों की उम्मीद भी लगा बैठे उसी से ।



जब चोट उसे लगी थी, तो उससे ज्यादा खुद रोए थे,

पर हमारे चोट को नजरअंदाज कर , असल में घायल‌ किया उसी ने।


खुश उस वक्त भी थे, जब किसी को हंसाने के लिए जोकर तक बने हुए थे,

तकलीफ तो तब हुई, जब जोकर ही समझ लिया हमें उसी ने।


By Vikas Kumar Lodhi



1 view0 comments

Recent Posts

See All

My Antidote

Avarice

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page