By Bushra Benazir
सुनो
ये ख़ुशफ़हम लाइंस का मैंसेज न किया करो
लिल्लाह इन्तेज़ार की हदें मुझ पर से गुज़र जाती हैं
जब कभी फोन की रिंग बज उठती है
फोन में कम घंटी मेरे दिल मे बजती है
जब तुम्हारे नाम से फोन स्क्रीन नही चमकती
मायूस दिल की धङकनें वाइब्रेट करने लगती है
नमालुम क्यों तुम ये मैंसज भेज दिया करते हो
मुझे इन्तेज़ार की आग में झोंक दिया करते हो
तुम मसरूफ़ रहते हो तो रहा करो,बहरहाल
मुझे क्यों कॉल वेटिंग के सहारे छोङ देते हो
आई विल कॉल यू ये लिखकर तुम बरी हो गये ऐसा लगता है मेरे दिल से पूछो हर लम्हां कैसे गुज़रता है क्या जाने तुम्हारी काँनटेक लिस्ट मे सेव भी है या नही मेरा नाम मेरे फोन मे दिल की धङकन के नाम से फीड है तेरा नाम जब मिलते हो तो लगता है के मुझे आई फोन मिल गया और जब बिछङते हो तो लगता है नौकिया था वो भी कहीं छूट गया हाय अल्लाह शर्म आ रही है मुझे मैने पाया है तुम्हें बङी तक़दीर ए नाज़ से वक़्त से चुराया है मैने तुम्हें उम्मीद ए ख़ास से सुनो 'आई विल कॉल यू' ये मैसेज ना भेजा करो तुम मेरे हर लम्हां ए ख़ास में मौजूद रहा करो, मुझे क़तई इंतज़ार पसंद नही ये मत कराया करो
By Bushra Benazir
Comments