By Nandan Kumar
अक्सर
मोहब्बत के बाद,
हक़ीक़त शुरू होती है
इबादत के बाद,
जरुरत शुरू होती है
इजाजत के बाद,
हुकूमत शुरू होती है
शिकायत के बाद,
हिफाज़त शुरू होती है
शराफत के बाद
हिमाक़त(बेवकूफी) शुरू होती है
खूबसूरती के बाद,
हिमायत(तरफदारी) शुरू होती है
नसीहत के बाद,
हिदायत शुरू होती है
इंतकाल के बाद,
वसीहत शुरू होती है
By Nandan Kumar
👌👌
Nicee♥️♥️
👏👏👏👏
क्या बात है